बदायूं: खाद्य विभाग द्वारा पौने तीन लाख क़ीमत का 2440 लीटर तेल किया गया सीज

बदायूं (आरएनआई)। बदायूं में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रिफाइन्ड राइस व्राइन तेल का नमूना संग्रहीत किया गया और शेष 2440 लीटर तेल लगभग 279600 रूपये लागत को सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई खाद्य कारोबारकर्ता शमशुल हसन के वाहन पर की गई, जिसमें अपमिश्रण का संदेह था।
इस दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेचने और बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। आमजनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
संग्रहीत किए गए नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






