बदायूं की जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव को विदाई समारोह में मिला सम्मान

बदायूं (आरएनआई)। कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी सभागार में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव को मोमेंटो और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बदायूं जिले में 9 माह 3 दिन के कार्यकाल के बाद निधि श्रीवास्तव का 15 अप्रैल 2025 को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के लिए स्थानांतरण हो गया। वह 14 जुलाई 2024 को बदायूं में पदस्थ हुई थीं।
विदाई समारोह में अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व वैभव शर्मा और अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
इस आयोजन का उद्देश्य जिलाधिकारी को उनके स्थानांतरण के लिए धन्यवाद करना और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करना था। अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की और उनके साथ बीते अनुभवों को साझा किया।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा, "स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। मैं कलक्ट्रेट परिवार को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देती हूँ।" विदाई समारोह में उनके योगदान और कार्यकाल को याद किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी संबंध को भी मजबूत किया गया।
इस दौरान सूचना मिली है कि इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को अब बदायूं का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। शासन स्तर से 16 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण के बीच यह निर्णय लिया गया।
What's Your Reaction?






