बड़े आदर्शवादी और सिद्धांतवादी व्यक्ति थे स्व. कृष्ण कुमार अरोड़ा : पद्मश्री कृष्ण कन्हाई चित्रकार
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
वृन्दावन (आरएनआई) रुक्मिणी विहार क्षेत्र स्थित होटल "हाइड अवे" के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।जिसमें कांग्रेसी नेता, प्रमुख व्यवसाई एवं समाजसेवी स्व. कृष्ण कुमार अरोड़ा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।साथ ही प्रख्यात धर्माचार्यों, उद्योगपतियों, राजनेताओं एवं समाजसेवियों द्वारा उनके चित्रपट के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए पद्मश्री कृष्ण कन्हाई चित्रकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. कृष्ण कुमार अरोड़ा से हमारे लगभग 30 वर्ष पुराने अति घनिष्ठ संबंध थे।जब वे अपनी बांके बिहारी मंदिर के पास वाली गद्दी पर बैठते थे, तब हमारा उनसे अक्सर रोज ही मिलना होता था।वे बड़े ही आदर्शवादी और सिद्धांतवादी व्यक्ति थे।इसीलिए समाज के प्रत्येक क्षेत्र के व्यक्तियों से उनके अत्यंत प्रगाढ़ सम्बन्ध थे।
पूर्व विधायक(मथुरा-वृंदावन) प्रदीप माथुर एवं पूर्व आई.ए.एस. देवदत्त शर्मा ने कहा कि यों तो इस संसार में प्रतिदिन असंख्य व्यक्ति जन्म लेते हैं और असंख्य व्यक्ति यहां से विदा होते है। परन्तु याद केवल और केवल स्वर्गीय कृष्ण कुमार अरोड़ा जैसी पुण्यात्माओं को ही किया जाता है, जिन्होंने लोक-कल्याण के अनेकानेक कार्य किए हुए होते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता आचार्य रामविलास चतुर्वेदी एवं प्रमुख धर्मगुरु आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि स्व. कृष्ण कुमार अरोड़ा अत्यंत सहनशील, उदारवादी और मिलनसार स्वभाव के थे।उनके न रहने से समाज की जो अपूर्णनीय क्षति हुई है,उसकी भरपाई कर पाना असम्भव है।
इस अवसर पर श्रीमती मधु अरोड़ा, सी.ए. कुलदीप अरोड़ा, मीनू अरोड़ा, संदीप अरोड़ा, ज्योति अरोड़ा, श्रीमती बृजलता अरोड़ा, ललित अरोड़ा, बीना अरोड़ा, श्रीमती सारिका, अजय वाधवा, आयुष, कुशाग्री, श्रेया, देवांशी, प्रद्युम्न, कृति, जागृत अरोड़ा, रुचि अरोड़ा, पार्षद पण्डित राधाकृष्ण पाठक, याज्ञिक रत्न आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, पंडित सत्यभान शर्मा (बाबूजी), पंडित बिहारीलाल शास्त्री, विजय रिणवां, अभय वशिष्ठ, आचार्य देवांशु गोस्वामी, पंडित आशीष शर्मा, पंडित सुधीर शुक्ला, तुलसी स्वामी, सोहन सिंह सिसौदिया, नूतन बिहारी पारीक, सौरभ गौड़, डॉ. राधाकांत शर्मा, पंडित अमर बिहारी पाठक, पंडित योगेश द्विवेदी, दुर्गेश अग्रवाल, राधावल्लभ शर्मा, दासबिहारी अग्रवाल, आलोक बंसल, भीमसेन अग्रवाल, चंद्रलाल शर्मा, राजीव मल्होत्रा, प्रेमशंकर अग्रवाल, पद्मनाभ गोस्वामी, डॉ. गिर्राज कृष्ण नांगिया, डॉ. भागवत कृष्ण नांगिया, नारायण दास अग्रवाल, पार्षद मुकेश सारस्वत, ब्रजनंदन अग्रवाल, सुनील शर्मा, रामकिशोर अग्रवाल, जेपी मिश्रा, नीरव निमेष अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, राजकुमार गौतम, विवेक आचार्य, मुरारी अग्रवाल, जगदीश चावला, आशीष साहू, डॉ. वाई.एन. गुप्ता आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. कृष्ण कुमार अरोड़ा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संचालन आचार्य बद्रीश महाराज ने किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?