बजरंगगढ़ में 150 बीघा से अधिक वनभूमि से अतिक्रमण बेदखल किया गया

Dec 29, 2024 - 19:33
Dec 29, 2024 - 19:34
 0  4.1k

गुना (आरएनआई) गुना दक्षिण वन परिक्षेत्र में 5 जेसीबी और 100 से ज़्यादा वन और पुलिस स्टाफ द्वारा बजरंगगढ़ क्षेत्र में भूमाफ़ियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। बीट गेड़ाबर्रा के कक्ष क्रमांक RF128 मे 120 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। आरोपियों द्वारा जंगल काटकर गेंहू और सरसो की खेती की जा रही थी। इस भूमि पर फसल को नष्ट करके अतिक्रमण रोधी गड्ढे विभाग द्वारा खोदे गये।

 वनमंडल अधिकारी अक्षय राठौर के मार्गदर्शन और उपवनमंडल अधिकारी आरसी डामोर के निर्देशन में जिले में अतिक्रमणकारियों पर लगातार सख्त कार्यवाहियां की जा रही है। 
परिक्षेत्र अधिकारी गुना दक्षिण विवेक चौधरी की अगुवाई में लगातार 10 घंटे चली कार्यवाही मे अतिक्रमण को बेदखल किया गया। 

उल्लेखनीय है कि इसी स्थल पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वर्ष 2004 में भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण के प्रकरण दर्ज कर धारा 80 ए और बेदखली नोटिस जारी कर दिए गए थे।

 बाबजूद इसके आरोपियों ने वनभूमि से कब्जा छोड़ने की बजाय राजनीतिक प्रभाव और दबंगई के बल पर धीरे -धीरे 100 बीघा से ज़्यादा वनभूमि पर कब्जा कर लिया था। कुछ दिन पूर्व ही उक्त स्थल पर आरोपियों ने अवैध कटाई की एवं वन्य प्राणियों के शिकार के उद्देश्य से लगाए गए फंदे एवं करंट के तारों को बिछाया था। 

इस पर सख्त कार्यवाही कर वन विभाग ने वन अपराध में जप्त समस्त सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 और भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की थी।

 इसके बाद सेमरी तालाब पर अतिक्रमण की शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा सेमरी मंदिर के पास बने तालाब के चारों तरफ़ भी जेसीबी से गड्डे खोदकर लगभग 45 बीघा वनभूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर तालाब को सुरक्षित किया गया किया। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया गुना वनमंडल अधिकारी महोदय के निर्देशन मे लगातार अतिक्रमण विरोधी मुहीम जारी है। आगे भी चिन्हित किये गए अतिक्रमण स्थल पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। 


पूरी कार्यवाही में रेंज ऑफिसर विवेक चौधरी उपस्थित रहे। परिक्षेत्र गुना दक्षिण में हुई इस कार्यवाही में परिक्षेत्र गुना उत्तर, राघोगढ़, बमोरी, फतेहगढ़, आरोंन, वनमंडल उड़नदस्ता के स्टाफ के साथ साथ कार्यवाहक वनपाल इमरान मियाँ, दुर्गेंद्र सिंह जाट, हरीश भार्गव, महेश गोस्वामी,पुलिस थाना बजरंगगढ़ के पुलिस बल सहित परिक्षेत्र गुना दक्षिण का समस्त स्टाफ का  कार्यवाही में सहयोग रहा।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow