पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लाल परेड ग्राउण्ड पर एक माह के समर केंप का शुभारंभ
गुना पुलिस अधीक्षक ने समर केंप का शुभारंभ, बच्चों से लिया परिचय अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हैण्डबाल, वालीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, कबड्डी आदि का दिया जायगा निःशुल्क प्रशिक्षण।
गुना (आरएनआई) पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा अपने पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों के स्किल डब्लपमेंट हेतु 16 मई से 15 जून तक लाल परेड ग्राउण्ड पर एक माह के लिये समर केंप (ग्रीष्मकालीन खेल शिविर) आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें बच्चों के लिए आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बैटमिंटन, टेनिस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कबड्डी आदि खेल विधाएं अनुभवी खेल प्रशिक्षकों द्वारा संचालित कराईं जावेंगी।
लाल परेड मैदान पर आयोजित किये जा रहे उपरोक्त समर कैंप का आज 16 मई 2023 को गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा शुभारंभ किया गया, जो 15 जून 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 06 :00 बजे से 07.30 बजे तक एवं शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक संचालित किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा केंप में सम्मिलित पुलिस परिवार के बच्चों से संवाद करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक गेम के दुष्प्रभाव से दूर रहकर मैदान पर अपनी-अपनी पसंद के खेल खेलें, जिससे हम शारीरिक एवं मानसिक रूप स्वस्थ रहें और इससे आपकी प्रतिभा भी उभर कर आयेगी साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें और अपना भविष्य उज्जवल करें ।
समर केंप के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंहा, सीएसपी गुना श्रीमती ज्योति उमठ, रक्षित निरीक्षक श्रीमति पूजा उपाध्याय. गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सूबेदार मोनिका जैन, उपनिरीक्षक कांतिप्रसाद दिवाकर आदि अधिकारियों सहित समर कैंप में भाग ले रहे पुलिस परिवार के करीबन 100-125 बच्चे मौजूद रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?