बच्चों में वायरल टॉयफाइड व पीलिया रोग की समस्या सतर्कता जरूरी डॉ. सिंह।
नई दिल्ली। (आरएनआई) सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.आर.बी.सिंह ने कहा है,कि बच्चों में इन दिनों वायरल, टॉयफाइड व पीलिया रोग की समस्या अधिक आ रही है,इसलिए सतर्कता जरूरी है।
डॉ.सिंह ने यह बात एक इन्टरव्यू के दौरान कही। उन्होंने कहा कि खासकर बरसात के मौसम में हर साल इस तरह की समस्याएं आती है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कभी कभी उल्टी एवं दस्त की शिकायतें भी आती हैं।
डॉ.सिंह ने कहा कि इस समय में प्रायः वायरल बुखार होता है, जो सामान्यतया 5-7 दिनों में ठीक हो जाता है, इसके लिए कोई खास दवा लेने की जरूरत नहीं होती है। केवल अत्यधिक बुखार न हो इसके लिए पैरासिटामोल का इस्तेमाल किया जा सकता है।अन्य स्थिति में डाक्टरों की सलाह से ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
कोरोना काल में बच्चों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करा चुके डॉ. सिंह ने कहा कि इस तरह की शिकायतें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों से आ रही है, इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर बच्चे बाहर का खाना नहीं खाए, स्वच्छ पानी का उपयोग करें एवं जहां तक संभव हो आराम करें या घर से बाहर नहीं निकले,क्योंकि बाहर इंफेक्शन की समस्या अधिक होती है। अगर घर के कोई सदस्य इंफेक्शन से पीड़ित हैं, तो बच्चों को उनसे भी दूर रखना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में डॉ.सिंह ने कहा कि अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखा है,कि कोरोना का प्रभाव है या कोरोना फिर से शुरू हो गया है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में बैसे तो कुछ न कुछ समस्याएं आती रहती है ,जैसे कम वजन का होना एवं पौष्टिक आहार लेने से आना कानी करना। इसलिए अभिभावकों को इन चीजों पर खास तौर से ध्यान देना चाहिए। एल.एस.
उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार
What's Your Reaction?