बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रख यातायात पुलिस द्वारा स्कूल वाहनों को किया चैक
गुना (आरएनआई) यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपने यातायात बल के साथ शहर के बूढ़े बालाजी मंदिर तिराहे पर वाहन चेकिंग की गई ।
चेकिंग के दौरान स्कूलों से छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर लौट रहे तीन ऑटो रिक्शा निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाते हुए मिले । एक ऑटो में 18 बच्चे, दूसरे में 11 बच्चे और तीसरे ऑटो रिक्शा में 09 बच्चे बैठे हुए मिले । ऑटो रिक्शा के अंदर बच्चों की सुरक्षा के लिए दोनों साइडों में लोहे की जालियां और दरवाजे भी नहीं थे । जिससे तीनों ऑटो रिक्शा को जप्त कर थाने मे खड़ा कराया गया है । जिन पर उचित कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया जाएगा । उक्त तीनों ही ऑटो में बैठे हुए बच्चों को टीआई ट्रैफिक द्वारा पुलिस वाहन में बैठाकर उनके गंतव्यों तक पहुँचवाया गया एवं यातायात प्रभारी द्वारा ऑटो चालकों को समझाईस दी गई कि माननीय उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट निर्देश है कि ऑटो रिक्शा में 05 से अधिक बच्चे नहीं बैठाना है, किंतु तुम्हारे द्वारा छोटे से मासूमों की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है, तब ऑटो ड्राइवरों द्वारा बताया गया कि यदि चार-पाँच बच्चे लेकर चलेंगे तो उनका पेट्रोल का खर्चा भी नहीं निकलेगा क्योंकि बच्चों के पेरेंट्स बहुत कम पैसे देते हैं ।
जिस पर से ट्रैफिक टीआई द्वारा बच्चों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि आपके कलेजे के टुकड़ों को इस तरह रिक्स लेकर ऑटो रिक्शा और स्कूल वेन में भरकर न भेजें । जिस गाड़ी में पाँच से अधिक बच्चे हों उस वाहन में बच्चों को बिल्कुल न बैठाएँ । बच्चों के लिए दूसरी ऑटो या गाड़ी का इंतजाम करें । हम सब जानते हैं कि हम सभी के लिए अपने बच्चों की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है, इसलिये अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?