बकायदारों से राशि वसूलने के लिए प्रशासन एक्टिव मोड में
बड़े बकायदारों को वारंट जारी। नीलम पत्र वाद को लेकर डीएम- एसपी ने की विस्तृत समीक्षा। (उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से नीलम पत्रवाद के लंबित मामलों की गहन समीक्षा की।समाहरणालय सभागार में सोमवार को समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि नीलाम पत्र अधिकारी और बैंक मैनेजर विशेष अभियान चलाकर लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित कराएं।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया वे अपने अधीन प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख का रजिस्टर्ड 9 एवं 10 से मिलान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दिशा में प्रतिदिन कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक मामलों में लोन की वसूली कराएं। जिला पदाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा सभी बैंकों के मैनेजर को निर्देश दिया कि इस कार्य को गंभीरता से लें। बैंक वाले इस कार्य में नोडल ऑफिसर को लगाएं।
समीक्षा बैठक में आज 10 बड़े बकायेदारों की सूची पर चर्चा हुई। एडीएम ने बताया कि इस मामले में बकाएदारों को वारंट जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री हरि किशोर राय ने कहा कि ज्यादा राशि वाले मामले को पहले निष्पादित कराया जाए। डीएसपी तथा संबंधित थाना प्रभारी इस कार्य में तत्परता से कार्य करें। बैंक वाले भी रुचि लें। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य कर नीलम पत्र मामलों को निष्पादित कराया जाए।
प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलम पत्र शाखा श्री कुमार अनुज ने बताया कि नीलाम पत्र अधिकारी और उनके साथ संलग्न कर्मियों के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण तरीके से वादों का त्वरित निष्पादन कर सकें। इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप के बनाया जा रहा है।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एडीएम (आपदा), डीएसपी (मुख्यालय), प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा, डीपीआरओ एसडीएम, हाजीपुर, एसडीएम महनार, सभी नीलम पत्र पदाधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि का मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?