बंजारा समाज के युवक का अपहरण कर उसके साथ अमानवीय कृत्य के फरार शेष तीनों आरोपी किये गिरफ्तार

फतेहगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही

Jun 7, 2024 - 19:30
Jun 7, 2024 - 19:33
 0  351
बंजारा समाज के युवक का अपहरण कर उसके साथ अमानवीय कृत्य के फरार शेष तीनों आरोपी किये गिरफ्तार

गुना (आरएनआई) विगत दिनों राजस्‍थान के 6-7 लोगों के द्वारा जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से एक युवक को राजस्‍थान ले जाकर उसके साथ मारपीट करने, मुंडन कर जूतों की माला व महिलाओं के कपडे पहनाने, मुंह पर कालिख पोतने आदि अमानवीय कृत्‍य के प्रकरण में फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुये प्रकरण के फरार शेष तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत माह 22 मई 2024 को महेन्द्र सिंह पुत्र फूलसिंह बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम मावन थाना केन्ट जिला गुना को उसके जीजा जगदीश पुत्र बालूराम बंजारा व उनके भाई रमेश बंजारा, गुमानसिंह  बंजारा, तोफान सिंह बंजारा निवासी ग्राम अल्‍डान थाना अटरू जिला बारां राजस्थान व उनके रिश्तेदार ओमकार बंजारा निवासी ग्राम खेताखेड़ा, सोदान बंजारा निवासी ग्राम गुराड़ी बंगला एवं बदन सिंह बंजारा निवासी ग्राम पेरूआ नाला, एक चार पहिया गाड़ी में सैनबोर्ड चौराहा से उसे उठाकर राजस्थान के जंगल में ले गए और जहां पर उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा गया तथा इस दौरान उसके साथ लात घूसों से मारपीट की गई, पेशाव पिलाई, जूतो की माला पहनाई, मुंडन कर अपमानित किया गया था, इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी । 

उक्त घटना के पीडि़त महेन्‍द्र बंजारा की रिपोर्ट पर 27 मई 2024 को फतेहगढ थाने में उपरोक्त 07 नामजद आरोपियों के विरुद्ध अप.क. 140/24 धारा 365, 323, 324, 342, 355, 506, 34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों की तलाश में निंरतर दविशें दीं गई और 29 मई 2024 को प्रकरण 04 आरोपियों-जगदीश बंजारा, -रमेश बंजारा, - तोफान बंजारा एवं -गुमान बंजारा निवासीगण ग्राम अल्ड़ान थाना अटरू जिला बारां राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । 

प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश में फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार अपनी टीम के साथ सक्रियता से लगे रहे और जिनकी तलाश के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर तत्‍परता से कार्यवाही करते हुये प्रकरण में फरार शेष तीनों आरोपियों-ओमकार पुत्र गिरधारी उर्फ धर्मा बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम खेताखेड़ा थाना भवानी मंडी जिला झालाबाड़ राजस्‍थान, सोदान सिंह पुत्र गुलाब सिंह उर्फ गुल्‍ला बंजारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुराड़ी बंगला थाना सोयत जिला आगर मालवा एवं-बदन सिंह पुत्र गुलाब सिंह बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम पेरूआ नाला थाना करड़या जिला विदिशा को गिरफ्तार कर, जिनके कब्‍जे से घटना में प्रयुक्‍त ट्रायबर कार क्रमांक MP70 C 1498 को जप्त किया गया हैं।

प्रकरण में गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा आज दिनांक 07 जून 2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है ।

फतेहगढ़ थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, सउनि जशरथ सिंह दिवाकर, आरक्षक कुलदीप धाकड़, आरक्षक योगेश जाट, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक दिव्‍यांश भार्गव आरक्षक गोबिंद थे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow