बंजारा और आदिवासियों के वन भूमि विवाद में आदिवासी की मौत पर गुस्साए सैकड़ों की भीड़ ने बंजारों के घरों में आग लगाई, ग्रहस्ती के सामान,कार, ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल सहित अनाज को भी आग के हवाले किया

महिलाओं और बच्चों ने भागकर बचाई अपनी जान, मौके पर पहुंची पुलिस आदिवासियों की भी देखकर भाग खड़ी हुई ,यह कहना हैं पीड़ित परिजनो का। 

Nov 26, 2024 - 20:32
Nov 26, 2024 - 20:49
 0  7.6k
बंजारा और आदिवासियों के वन भूमि विवाद में आदिवासी की मौत पर गुस्साए सैकड़ों की भीड़ ने बंजारों के घरों में आग लगाई, ग्रहस्ती के सामान,कार, ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल सहित अनाज को भी आग के हवाले किया

गुना_फतेहगढ़ (आरएनआई) बमोरी विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड अंतर्गत फतेहगढ़ के ग्राम पनेठी ग्राम में आदिवासियों ओर बंजारा समुदाय में बीते दिनों वन विभाग की जमीन पर कब्जा को लेकर हिंसक झड़प के बाद घायल एक आदिवासी की मौत की खबर के बाद आदिवासी समुदाय आक्रोशित होने के वाद सेकडो की तादात में एकत्र होकर बंजारा समुदाय के कस्बे पर सशस्त्र हमला करते हुए घरों में आग लगा दी। आदिवासी समुदाय के लोग इतने आक्रोश में थे, आग लगाने के पूर्व उन्होंने घरों के ग्रहस्ती के सामान को तोड़ फोड़ करते हुए छतों को भी तोड़ दिया। इस हमले के पूर्व बंजारा समुदाय की महिलाओं और बच्चों सहित पुरुषों ने घर से भागकर जान बचाई।

उग्र आदिवासियों की भीड़ ने अपने मृत साथी का बदला इस कदर लिया कि घरो के साथ कार,ट्रेक्टर, मोटर साइकिल, ट्राली,अनाज के सहित गृहस्थी के सामन को भी जला दिया।

इस दौरान फतेहगढ़ पुलिस भी पहुंची तो आदिवासियों की भरी तादात घटना करने के उग्र रूप को देखकर दूर ही खड़ी रही।

हमले में भागकर बचाई महिलाओं ने बताया कि वह बंदूक,गोफन ओर घातक हथियार लिए थे। उन्होंने गोली भी चलाई थी।

आदिवासी समुदाय की भीड़ ने तोड़फोड़ आगजनी की घटना के बाद वहां से भाग गए तब विभिन्न थानों की फोर्स पहुंची।

बंजारा कस्बे में आदिवासी की आगजनी के बाद प्रशासन और पुलिस बल के पहुंचने के बाद पीड़ित जन लौटे और देखकर विलाप करने लगे।

वन विभाग की जमीन को कब्जा करने में झगड़े में हुई मौत के बाद उग्र आदिवासी समुदाय की तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को मीडिया को सही जानकारी नहीं दी है। वास्तविकता पनेठी गांव में जाकर वास्तविकता उजागर हुई कि कानून और प्रशासन के साथ वन विभाग की लापरवाही से ये घटना कारण बनी। 

बवाल और आगजनी के बाद भारी सशस्त्र पुलिस पुलिसबल की तैनाती की गई हैं। वही सूचना हैं कि कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

बता दे आदिवासी _बंजारो के विवाद में दलसिंह नाम का आदिवासी बुरी तरह घायल हो गया था। वहीं इलाज के दौरान आज दलसिंह आदिवासी की मौत हो गई थी।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow