बंगाली महासभा के प्रथम अधिवेशन में समुदाय हित पर हुआ मंथन

Mar 6, 2023 - 05:55
Mar 6, 2023 - 05:55
 0  810
बंगाली महासभा के प्रथम अधिवेशन में समुदाय हित पर हुआ मंथन
बंगाली महासभा के प्रथम अधिवेशन में समुदाय हित पर हुआ मंथन

दिनेशपुर। बंगाली महासभा के प्रथम वार्षिक अधिवेशन में महासभा बनने के बाद, किए गए विभिन्न कार्यों का मंथन किया गया। 

इस दौरान जिले के अलावा उत्तर प्रदेश से भी तमाम बंगाली जनप्रतिनिधि अधिवेशन में शामिल हुए। 

रविवार को दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की आवास पर आयोजित बंगाली महासभा का प्रथम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। 

दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरकार व शक्तिफार्म नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील विश्वास, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, महासभा के अध्यक्ष राजकुमार साह तथा तमाम जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से बंगालियों के गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद, विश्व कवि रविंद्र टैगोर आदि महान क्रांतिवीरों के चित्र के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया।

इससे पूर्व बंगाली समाज की तीन बेटी तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त इंटरनेशनल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास, नीलिमा राय जो नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप भारत की कप्तानी की तथा जयश्री राय, मंचासीन वक्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी मीडियाकर्मियों को बंगाली पारंपरिक अंगवस्त्र गामछा भेंट एवं पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया।

महासभा अध्यक्ष राजकुमार साह ने कहा की बीते दिवस शक्तिफार्म, दिनेशपुर और रुद्रपुर से महासभा के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में, मुख्यमंत्री आवास पर स्थित कार्यालय में सीएम धामी से मुलाकात की। 

इस दौरान मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें कहा कि 2021 की अंतरिम सरकार के अंतिम कैबिनेट बैठक में राज्य के बंगाली बाहुल्य क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षा एक से लेकर पांच तक बांग्ला भाषा शुरू करने का विधेयक पारित किया गया था। लेकिन उसका शासनादेश अभी तक जारी नहीं हुआ। जिसे तत्काल अमल मे लाया जाए । जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बंग-भवन बनाने,

रुद्रपुर इंडेन गैस एजेंसी के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग से धनराशि स्वीकृत कराने। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बृजघाट गंगानगर में निवास कर रहें 120 बंगाली परिवारों का उत्पीड़न रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने की मांग की गई। 

इसके अलावा बंगाली समाज के अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने के साथ-साथ पिछड़ी जाति (ओबीसी) में शामिल करने पर भी विचार करने का आग्रह किया गया। ओबीसी में शामिल करने पर विचार करने के दौरान बंगाली समाज के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति प्रभावित ना हो इसका भी ध्यान रखने की मांग की गई । 

आपको बता दें कि बंगाली महासभा का कार्यकारणी का गठन विगत वर्ष हुआ है। उत्तराखंड में बंगाली सामुदायिक हित के लिए कई संगठन सक्रिय है, परंतु बंगाली महासभा ने शासन स्तर पर कई मूलभूत समस्याओं का समाधान किया है।

अधिवेशन में कई वक्ताओं ने बंगीय पुरोधाओं को, जो देश की स्वतंत्रता, सामाजिक एकता, शिक्षा उन्नयन, कला-संस्कृति, लेखन विधा, श्रेष्ट विचारक, विज्ञान अविष्कार के उन्नयन के लिए अपने जीवन की आहुति देने वाले महान आत्माओं का स्मरण किया।

अधिवेशन में स्थानीय विधायक अरविन्द पांडेय ने पहुंचकर महासभा के कर्मठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

अधिवेशन को संबोधन करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी कृपा सिंधु ने कहा कि हम गौरवशाली पूर्वजों की वंशज है, हमें अपनी सामुदायिक हित के लिए सांगठित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता हैं।

कार्यकारिणी की विस्तार पर जानकारी देते हुए महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज मण्डल ने बताया कि बंगाली महासभा की केंद्रीय कमेटी के अलावा शक्तिफार्म, रुद्रपुर एवं दिनेशपुर की इकाई का गठन हो चुका है, साथ ही सभी इकाइयों में ग्रामीण व नगर स्तर पर सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

अधिवेशन में, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह ने एक वर्ष के कार्यकाल मे, संगठन के माध्यम से किये गए सामाजिक जागरूकता एवं शासन स्तर पर किये गए कार्यों का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र और विचारधाराओं से जुड़ें बंगाली भाई को अपनी समुदाय हित में एक मंच पर आने की आवश्यकता है।

महासभा की भविष्य की योजना पर बोलतें हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम बंगाली छात्रों के छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र से, पूर्वी पाकिस्तान-बांग्लादेश शब्द लिखा आता था, जिसका पिछले वर्ष ही उत्तराखंड शासन से तत्काल संशोधन कराया गया। 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे बंगाली बाहुल्य क्षेत्र में बांग्ला पाठ्यक्रम और बंगाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा की मांग करेंगे।

इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी महासभा अधिवेशन मे अपने-अपने विचार रखें । अधिवेशन का सफल संचालन महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज मंडल ने किया।

इस मौके पर चंद्रकांत मंडल, राजकुमार साह, केके दास, पूर्व दर्जा मंत्री विजय मंडल, आदित्य मलिक, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, शक्तिफार्म नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील विश्वास, संरक्षक हिमांशु सरकार, हरें कृष्ण ढाली, कृपासिंधु राय, सुदर्शन विश्वास, प्रभाष मंडल, मास्टर नित्यानंद मंडल, मनोज राय, फ़िल्म डायरेक्टर प्रताप दत्ता, सपन मिर्धा, सत्यप्रकाश सिंह, नित्यो मंडल, मधुव्रत राय, मुकेश मिस्त्री, भावेश हालदार, रविंद्र विश्वास, कार्तिक मंडल, शुभम विश्वास, रंगकर्मी संजय बाछाड़, विमल राय, दुलाल मल्लिक, मनोज मिस्त्री, हीरा जंगपांगी, सुनीला मिस्त्री, शिखा ढाली, दिनेशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती, महामंत्री दिवेन्दु राय, ऑडिटर प्रकाश अधिकारी, बृजकिशोर मण्डल, केशव पाइक, कालीपद विश्वास समेत सैकड़ों की संख्या में बंगाली समाज के लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.