बंगाल में टीएमसी के एक नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कैनिंग (पश्चिम बंगाल), 29 जुलाई 2023, (आरएनआई)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पंचायत सदस्य के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उसने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई है या निजी दुश्मनी की वजह से।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘‘मगराहाट पूर्वी ग्राम पंचायत सदस्य मैमुर घरामी शुक्रवार देर रात जब घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चला दी। अपराधियों ने उनकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उनपर किसी नुकीली चीज से भी वार किया।’’
अधिकारी ने बताया कि घरामी के साथ मौजूद शाहजहां मुल्ला नामक व्यक्ति को भी गोली लगी है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को पहले मगराहाट ग्रामीण अस्पताल और बाद में डायमंड हार्बर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घरामी को मृत घोषित कर दिया तथा मुल्ला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की।
What's Your Reaction?