फ्लाइट में घिनौनी चीजें करते हैं यात्री, एयर होस्टेस ने खोले चौंकाने वाले राज
एयर होस्टेस मारिका मिकुसोवा ने एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट के अंदर से जुड़े काफी चौंकाने वाले राज का खुलासा किया है। आखिर ये राज क्या हैं, चलिए आपको बताते हैं।

नई दिल्ली (आरएनआई) आज भी प्लेन में यात्रा करना बहुत लोगों का सपना होता है। भले ही फ्लाइट का संचालन और उसमें यात्रा करना काफी आसान हो गया है, पर फिर भी एक तबका ऐसा हो जो उसके अंदर जाना चाहता है, बैठना चाहता है, हवा में उड़ना चाहता है। ऐसे लोग अक्सर सोचते हैं कि आखिर विमान के अंदर क्या होता होगा। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
इस फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि फ्लाइट में यात्री कैसी घिनौनी चीजें करते हैं. एयर होस्टेस ने इन चीजों को अपनी आंखों से देखा है और उसका खुलासा भी अपनी एक किताब में किया है। मारिका मिकुसोवा नाम की इस एयर होस्टेस ने ‘Diary of A Flight Attendant’ नाम से एक किताब लिखी थी।
इस किताब में उन्होंने काफी चौंकाने वाले खुलासे खिए थे। उन्होंने किताब में लिखा है कि ऐसी कोई फ्लाइट उन्होंने नहीं देखी, जिसमें किसी यात्री के पैर से बदबू न आ रही हो। उन्होंने एक वाकये का जिक्र किया था जब उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी 3 तुर्की यात्रियों को देखकर हुई थी। वो तीनों अपनी पेशाब से भरा पैकेट फ्लाइट की फर्श पर रखकर चले गए थे। बाद में वो फर्श पर ही फैल गई थी।
उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया था। अक्सर प्लेन के सफाईकर्मी इतनी हड़बड़ी में होते हैं कि वो विमान को अच्छे से साफ नहीं करते। सिर्फ अंदर मौजूद गंदगी को छुपा देते हैं। बहुत बार ऐसा हुआ है कि सफाईकर्मी पीरियड ब्लड या गीली सीटों को ब्लैंकेट से ढक देते हैं।
मारिका ने बताया इस चीज के लिए हमेशा सफाईकर्मी नहीं दोषी होता, बल्कि उसके सुपरवाइजर की भी गलती होती है जो हमेशा बताते हैं कि पर्फेक्ट क्लीनिंग के लिए पर्याप्त वक्त नहीं है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






