फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के मान से निर्वाचक नामावली की जाएगी तैयार। 

Aug 22, 2024 - 17:03
Aug 22, 2024 - 17:03
 0  1.2k
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

गुना (आरएनआई) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग ने इस वर्ष की अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्‍टूबर को सम्मिलित करते हुए दिनांक 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार पुनरीक्षण संबंधी निर्देश दिये है। आयोग द्वारा अवगत कराया है कि पुनरीक्षण गतिविधियां दो भागों में पूर्ण की जायेगी, जिससे निर्वाचक नामावली बन सके। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के मान से निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निम्नानुसार है -

पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां-

दिनांक 20 अगस्‍त से 18 अक्‍टूबर 2024 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण/ पुनर्व्यवस्था,  नामावली / ईपिक में विसंगतियों को दूर करना, यहां कही आवश्यक हो, निर्वाचक नामावली में धुंधली, खराब गुणवत्ता और विनिर्देशन और गैर-मानवीय छवियों को प्रति स्थापित करके, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार, खण्ड/भागों की पुनर्रचना और मतदान केन्द्रों के खण्ड/भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देना और मतदान केन्द्रो की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना, कमियों की पहचान करना, रणनीति को अंतिम रूप देना एवं ऐसे अंतरालों को पाटने की समय-सीमा और कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन करना। दिनांक 19 अक्‍टूबर से 28 अक्‍टूबर 2024 तक प्रारूप 1-8 की तैयारी, दिनांक 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्रॉफ्ट रोल तैयार करना।

पुनरीक्षण गतिविधियां - दिनांक 29 अक्‍टूबर 2024 से एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, दिनांक 29 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर 2024 तक दावे एवं आपत्ति  दर्ज करने की तिथि, दिनांक 09 नवम्‍बर 2024 से 11 नवम्‍बर 2024 तथा 16  नवम्‍बर 2024 से 17 नवम्‍बर 2024 तक विशेष कैंप की तिथि, दिनांक 24 दिसम्‍बर 2024 तक दावे आपत्ति का निराकरण, दिनांक 01 जनवरी 2025 नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जाँचना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग  की अनुमति प्राप्त करना एवं  डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करना तथा दिनांक 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow