फेक न्यूज़ को रोकने को अभियान चलायेगी एनयूजेआई : रास बिहारी
पत्रकारों की सुविधा में कटौतियों पर पुनर्विचार करे सरकार : प्रदीप तिवारी
मथुरा। एनयूजेआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के मथुरा आगमन पर ब्रज प्रेस क्लब पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि इस देश में मीडिया की एक ऐसी लॉबी है जो अंतरराष्ट्रीय लॉबी के इशारे पर कुछ खास लोगों के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाती है। उन्होंने वायर न्यूज़ का हवाला देते हुए कहा फेक न्यूज़ के कई मामले उनके प्रकाश में आये हैं। और उनके खिलाफ कार्यवाही भी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान फेक न्यूज़ को रोकना है। हम चाहते हैं कि अच्छे पत्रकारों का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हमने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो पत्रकार हताहत हुए हैं उनके परिवारों के लिए भी आर्थिक सहायता सरकार द्वारा की जाए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि हम बहुत जल्द ही केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौपेंगे जिसमें पत्रकारों की सुविधाओं में जो कटौती की जा रही है उन पर पुनर्विचार कर ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाएं पत्रकारों को दी जाएं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेलवे में पत्रकारों को जो सुविधाएं दी जा रहीं थीं उन्हें पुन शुरू की जाएं और राज्य सरकार से सर्किट हाउस में रुकने की जो सुविधा थी वो बंद कर दी गयी है, वह भी शुरू कर देनी चाहिए।
राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि भोपाल में हुए एनयूजेआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में से भाग लेकर पदाधिकारी वापस दिल्ली जा रहे थे। आज मथुरा आगमन पर ब्रज प्रेस क्लब पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी व अन्य पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन, विवेक प्रिय आर्य, प्रवेश चतुर्वेदी, धारजीत सारस्वत, अनिल शर्मा, राजू पंडित, नव चेतन संस्था की प्रमुख श्रीमती भावना शर्मा, पैरोकार्ड रीडर प्रतिमा सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?