फूल बंगले में विराजे ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में केडी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर रामकिशोर अग्रवाल के सौजन्य से भव्य फूल बंगला सजाया गया।साथ ही ठाकुरजी को 56 भोग निवेदित किए गए।इसके अलावा अखंड हरिनाम संकीर्तन, सुमधुर भजन संध्या एवं संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (भंडारा) भी हुआ।
केडी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में विराजित ठाकुर विग्रह अत्यंत प्राचीन व सिद्ध हैं।इन्हें कलयुग के पावनावतार चैतन्य महाप्रभु के छ: प्रमुख शिष्यों में से एक श्रील जीव गोस्वामी के द्वारा प्रतिष्ठित किया गया था।इनके दर्शन करने वाले भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।इसीलिए वर्षभर यहां दर्शानार्थियों का तांता लगा रहता है।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी (बड़े गुसाईं) व अंगसेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी ने कहा कि नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ठाकुरजी के अनन्य उपासक हैं।वे समय-समय पर परिवार सहित मन्दिर के प्रति अपनी सेवाएं देते रहते हैं।
इस अवसर पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी,सुरेश चंद्र शर्मा,पंडित महेश भारद्वाज एवं डॉक्टर राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।
What's Your Reaction?