फाफामऊ में भीषण जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार; महामंडलेश्वर से लेकर न्यायाधीश तक फंसे
वसंत पंचमी के बाद से मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इसे देखते हुए मेला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया है। आज भी संगम में डुबकी लगाने के लिए सामान्य श्रद्धालुओं के साथ कुछ विदेशी और सियासी मेहमानों का क्रम रहेगा।
![फाफामऊ में भीषण जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार; महामंडलेश्वर से लेकर न्यायाधीश तक फंसे](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a7464fa86a5.jpg)
प्रयागराज (आरएनआई) प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। महाकुंभ पहुंचने पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतीक है। यह हमारे पूर्वजों और संतों की विरासत है। जो ग्रहों की गणना से आता है। आगे कहा कि हम भाग्यशाली हैं और हम यहां जो भीड़ देख रहे हैं वह एक बड़ी बात है जो हमें केवल भारत में ही देखने को मिलती है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए इंतजामों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। लोग देश-विदेश से यहां आ रहे हैं। वहीं उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि दिल्ली के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। दिल्ली के लोगों को भरोसा था कि उनका विकास डबल इंजन सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा, इसलिए उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाई।
संगम पहुंचने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मैं तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आया हूं। यहां सभी प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाने। मेरी ओर से उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं। जिन्होंने इस भव्य महाकुंभ का कुशलता से आयोजन किया।
प्रयागराज के फाफामऊ में भीषण जाम लगा। पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ते कुछ गाड़ियां संगम की ओर रवाना हुईं। दोपहर दो बजे पुलिस से नोकझोंक हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाकुंभ में पहुंचकर पावन स्नान किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं।
यूपी के रायबरेली में आजकल लखनऊ-प्रयागराज एनएच हाईवे पर बछरावां से टोल प्लाजा तक दिन भर जाम लग रहा है। भारी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के कारण जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण बछरावां से टोल प्लाजा तक शनिवार सुबह 5 बजे से ही करीब 10 किलोमीटर की दूरी में जाम की स्थिति रही।राहगीर सुनील सचिन प्रकाश जीतू का कहना था कि वह लोग शनिवार सुबह टोल प्लाजा से शुरू हुए जाम में बछरावां तक आने में उनका ढाई घंटे का समय लग गया। यह सभी भीड़ भारी संख्या में निजी वाहनों से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही है वह लोग भी महाकुंभ ही जा रहे हैं। कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि महाकुंभ में शाही स्नान के लिए लोग निजी वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं। जिस लिए टोल टैक्स से बछरावां तक का जाम की स्थिति है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)