फर्रुखाबाद में वनरक्षक की गुडंई, शिकायत कर्ता को जिंदा जलाने की दी धमकी
![फर्रुखाबाद में वनरक्षक की गुडंई, शिकायत कर्ता को जिंदा जलाने की दी धमकी](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ab3ee4d2670.jpg)
फर्रुखाबाद (आरएनआई) वनरक्षक ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को जिंदा जलाने की दी धमकी मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का बताते चलें कि अवैध रूप से बाग़ायत को कटवा कर तस्करी करने वाले वनरक्षक शिवेंद्र तोमर के खिलाफ आई जी आरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र दिया था । इसके बाद वनरक्षक शिवेंद्र तोमर ने शिकायतकर्ता दल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी झबबूपुर थाना कायमगंज को उसके घर पर जाकर प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बनाया जब उसने प्रार्थना पत्र वापस लेने से मना कर दिया तो शिवेंद्र ने शिकायतकर्ता एवं उसके परिवार को लकड़ियों में जिंदा जला देने की धमकी दे डाली । एवं कई बार शिकायतकर्ता को मोबाइल पर जान माल की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक के दरबार में जाकर लगाई गुहार। जहां एक तरह उत्तर प्रदेश सरकार हरे भरे वृक्षों को सुरक्षित करने के लिए कवायद कर रही हैं तो वहीं इस तरह के दबंग वन रक्षक ही अपनी ड्यूटी को ताक पर रखकर चंद पैसों के लालच में अपना कर्तव्य भूल जाते है। अब देखना यह है कि इस घटना को जिला वन अधिकारी व जिला प्रशासन इस पर क्या कारवाही करती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)