गुना: फतेहगढ़ में आपसी विवाद के बाद तनाव, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली
![गुना: फतेहगढ़ में आपसी विवाद के बाद तनाव, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_6745abeb7dbe3.jpg)
गुना (आरएनआई) फतेहगढ़ में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद पहुंचे एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व दो समुदायों के बीच आपसी विवाद हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसे इंदौर इलाज के लिए रेफर किया गया था। सूत्र बताते हैं कि उक्त व्यक्ति की इलाज के दौरान आज मौत हो गई, जिसके बाद विवाद दोबारा से भड़क गया।
विवाद के दौरान कुछ घरों में आग लगाए जाने की अफवाह भी फैलाई गई। जानकारी अनुसार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। बताया कि घास-फूस में आग लगी थी मौके पर अब सारा विवाद शांत कर दिया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)