प्लाई फैक्ट्री की महिला कर्मी की सड़क हादसे में मौत
हरदोई( आरएनआई)लखनऊ-पलिया हाई-वे पर प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाली महिला सड़क पार कर रही थी,उसी बीच तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी,जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है कि कछौना कोतवाली के त्यौरी निवासी कौशल की 40 वर्षीय पत्नी माया सिंह कछौना की एक प्लाई फैक्ट्री में काम करती थी।बुधवार की देर शाम फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद माया सिंह वापस घर जा रही थी,उसी बीच सड़क पार करने के दौरान एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी,जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। हादसे की खबर सुन कर वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। हादसे का शिकार हुई माया सिंह के एक बेटा और दो बेटियां बताई जा रहीं हैं। हादसे में मौत की खबर सुन कर उसके घर कोहराम मचा हुआ है।
What's Your Reaction?