प्रो. डॉ. स्नेहाशीष दास द्वारा निर्मित अभिनव पुस्तक का वृंदावन में लोकार्पण
'स्वर मानस' - A Music Sudoku नामक खेल आधारित पुस्तक का लोकार्पण 8 अक्टूबर 2022 को वृंदावन में हुआ
मथुरा। वृंदावन (उत्तर प्रदेश) के प्रतिष्ठित श्री चैतन्य प्रेम संस्थान और व्यंजना आर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी, प्रयागराज द्वारा आयोजित 'वैश्विक संदर्भ में संत मीरा' विषय पर द्बिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के तृतीय सत्र के अंतर्गत अमरावती (महाराष्ट्र) शिक्षण क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल,द्वारा संचालित महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग प्रमुख प्रो.डॉ स्नेहाशीष दास की संकल्पना द्वारा निर्मित 'स्वर मानस' - A Music Sudoku नामक खेल आधारित पुस्तक का लोकार्पण 8 अक्टूबर 2022 को वृंदावन में पद्मश्री गीता महालिक, पद्मश्री प्रो. दीप्ति ओमचेरी भल्ला, पद्मश्री पंडित विजय शंकर मिश्रा, डॉ. रामशंकर, श्री विशाल कृष्ण और डॉ. मधुरानी शुक्ला जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगीत एवं साहित्य क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ उपर्युक्त पुस्तक के रचयिता, उनकी पत्नी श्रीमती सौम्या स्नेहाशीष दास एवं चिरंजीव श्री मानस स्नेहाशीष दास भी उपस्थित थे। जिस संगोष्ठी में पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हों, ऐसी संगोष्ठी में 'स्वर मानस' जैसे अभिनव खेल का लोकार्पण होना वास्तव में सम्मान की बात है। इसी प्रतिष्ठित मंच पर डॉ. दास ने 'मोही लागी लगन गुरु चरनन की',राग चारुकेशी पर आधारित स्वरचित मीरा भजन गाकर संत मीराबाई,गुरुजनों एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि के लिए नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल के सभी सम्माननीय पदाधिकारी,महिला महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक वृंद,संगीत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, आदि सभी ने प्रो.डॉ. स्नेहाशीष दास का अभिनंदन किया।
What's Your Reaction?