प्रेम महाविद्यालय के हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का किया अवलोकन एवं निरीक्षण
वृन्दावन। केशीघाट स्थित ऐतिहासिक प्रेम महाविद्यालय की स्थापना महान समाजसेवी व त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप द्वारा अपनी 23 वर्ष की आयु में सन् 1909 में पंडित मदनमोहन मालवीय के कर कमलों से वृन्दावन में अपने राजमहल में की थी।
सन् 2010 तक जर्जर, खण्डर एवं मृतप्राय स्थिति में पहुँच चुके प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज का जीर्णोद्धार प्रधानाचार्य डॉ. देव प्रकाश के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप ब्रज क्षेत्र शिक्षा कायाकल्प के तत्वावधान में रेलीगेयर एंटरप्राइजेज द्वारा अद्वितीय एवं अभिनव रुप से किया जा रहा है ।
ब्रज क्षेत्र शिक्षा कायाकल्प के तत्वावधान में रेलीगेयर एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन परम श्रद्धेया डॉ. रश्मि सलूजा द्वारा करोडों रूपये की CSR धनराशि से कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण प्रतिष्ठित GLA यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति डॉ. अनूप गुप्ता, ब्रज क्षेत्र शिक्षा कायाकल्प के प्रमुख पदाधिकारी, कोटा परमाणु केन्द्र के पूर्व निदेशक व प्रेम महाविद्यालय के पालक अनिल आचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद बाँकेलाल शर्मा ने किया।
What's Your Reaction?