प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया भगवान नरसिंह जयंती महोत्सव
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में भगवान नरसिंह जयंती महोत्सव मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई)के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत ठाकुर श्रीराधा दामोदर लालजू महाराज का नरसिंह रूप ने दिव्य व भव्य श्रृंगार किया गया।साथ ही उन्हें 56 भोग निवेदित किए गए।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बरेली के सांसद सन्तोष गंगवार ने मन्दिर के वरिष्ठम सेवायत आचार्य तरूण गोस्वामी महाराज एवं आचार्य करुण गोस्वामी महाराज के आचार्यत्व में विधिवत रूप से ठाकुरजी का पूजन किया।
इसके अलावा मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने माननीय सांसद (बरेली) संतोष गंगवार को मन्दिर के महात्म्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही उन्हें ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज का चित्रपट, पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मन्दिर के वरिष्ठम सेवायत आचार्य तरूण गोस्वामी महाराज ने बताया कि सर्व प्रथम नरसिंह भगवान का अभिषेक हुआ।साथ ही विधिवत पूजन कर, दिव्य दर्शन समस्त उपस्थित भक्तों को कराए गए।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि इस अवसर पर ग्रीष्मकालीन फूल बंगला बैठक सहित छप्पन भोग लगाएं गए हैं।जिसका दर्शन करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर सांसद (बरेली) संतोष गंगवार ने समूचे मन्दिर प्रांगण का भ्रमण कर परिक्रमा के नवीनीकरण की प्रशंसा की।साथ ही मंदिर प्रबंधन कमेटी को धन्यवाद दिया।
महोत्सव में ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी.ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, मथुरा बृज विहार के एमडी पवन चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?