प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
वृन्दावन। (आरएनआई) सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी जी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में अत्यन्त श्रृद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी महाराज के द्वारा ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज का पारंपरिक रूप में विधि विधान से महादुग्धाभिषेक किया गया।साथ ही मन्दिर के श्रीसिंहासन पर विराजमान श्रीगिरिराज चरण शिला का भव्य दुग्धाभिषेक किया गया।तत्पश्चात पंचामृतम का वितरण उपस्थित भक्तजनों के मध्य किया गया।
इस अवसर पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज को भव्य फूल बंगले में विराजित किया गया।साथ ही उन्हें छप्पन भोग निवेदित किए गए।मन्दिर में दर्शन हेतु पधारे देश-विदेश के असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं ने श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए मन्दिर की 4 परिक्रमा की।
महोत्सव में ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ट, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
What's Your Reaction?