प्रयागराज सेक्टर-21 स्थित गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया

Mar 21, 2025 - 19:55
 0  783
प्रयागराज सेक्टर-21 स्थित गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया

प्रयागराज (आरएनआई) महाकुंभ 2025 के समापन के पश्चात भी संगम क्षेत्र एवं विभिन्न घाटों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सफाई कार्य अनवरत रूप से जारी है। इसी क्रम में आज सेक्टर-21 स्थित गंगा घाट पर जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रयागराज रविशंकर द्विवेदी के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में L&T के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और घाटों की सफाई में सहयोग प्रदान किया।

महाकुंभ के पूर्व, महाकुंभ के दौरान और अब महाकुंभ के उपरांत भी जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी द्वारा लगातार सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए सफाई अभियानों का नेतृत्व किया जा रहा है। संगम क्षेत्र की स्वच्छता को बनाए रखने हेतु उनकी अगुवाई में नियमित सफाई कार्य किए जा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि घाटों पर स्वच्छता बनी रहे और श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण मिले।सुबह से ही सफाई कर्मियों की टीमें घाटों पर पहुंचकर सफाई कार्य में जुट जाती हैं। 

आज घाटों पर फैले प्लास्टिक, फूल-माला, कपड़े एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। श्री द्विवेदी ने स्वयं श्रमदान कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और L&T के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि संगम क्षेत्र न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और पर्यावरणीय महत्ता भी है। यहां स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है।

उन्होंने L&T के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि किसी भी बड़े अभियान की सफलता समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही संभव होती है। यदि सभी लोग अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लें, तो घाटों एवं संगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सकता है।घाटों पर जमी गंदगी एवं प्लास्टिक कचरे को हटाया गया।जल सतह पर तैर रहे कचरे को हटाने के लिए विशेष टीमें लगाई गईं। L&T के कर्मचारियों को घाटों की स्वच्छता एवं जल संसाधनों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

घाटों की सफाई व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। सफाई अभियान की निगरानी के लिए वार रुम से लगातार सफाई कार्यों की समीक्षा की जा रही है। वार रूम के माध्यम से अधिकारियों को घाटों की सफाई की स्थिति की नियमित जानकारी दी जा रही है, और आवश्यकतानुसार सफाई कर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है ताकि संगम क्षेत्र पूरी तरह से स्वच्छ बना रहे।

इस अवसर पर L&T के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के सफाई अभियानों में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने सभी से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दैनिक आदतों में शामिल करें, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें और दिव्य बनाए रखने में अपना योगदान दें।महाकुंभ केवल आस्था और श्रद्धा का संगम नहीं, बल्कि स्वच्छता और संस्कार का प्रतीक भी है। पर्व समाप्त होने के बाद भी हमारी जिम्मेदारी बनी रहती है कि हम अपने चारों ओर स्वच्छता बनाए रखें।जैसे हमने गंगा को निर्मल रखने का संकल्प लिया, वैसे ही अपने घर, गली, नगर और मन को भी स्वच्छ रखें।

स्वच्छता से ही समृद्धि और पुण्य दोनों प्राप्त होते हैं। आइए, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएँ!

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0