प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग
प्रयागराज में जारी आलौकिक और पवित्र महाकुंभ में आमो खास के आगमन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ पहुंचे।
प्रयागराज (आरएनआई) कुंभनगरी प्रयागराज में देश विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। यहां के साधु संतों, घाट और अन्य चीजें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। महाकुंभ में सोमवार (27 जनवरी) को योग गुरु बाबा रामदेव और उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक साथ दिखाई पड़े, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाकुंभ पहुंचे थे। यहां उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा रामदेव के साथ योग करते दिखाई पड़े। वीडियो में योगगुरु बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ध्रुवासन सिखाते हुए दिखाई पड़े। मौके पर कई अन्य साधु संत भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने साधु संतों के साथ संगन में पवित्र स्नान किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज मौजूद रहे।
महाकुंभ में पहुंचने के बाद मां गंगा, जमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साधु संतों के साथ डुबकी लगाई। महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह पांच घंटे तक रुकेंगे। संगम स्नान के बाद अमित शाह जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करने की योजना है।
महाकुंभ में स्नान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह काफी उत्सुक दिखाई पड़े। इसका अंदाजा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है। अपने ऑफिशियल हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट संदेश में अमित शाह ने लिखा, "महाकुंभ सनातन संस्कृति की निरंतरता और एकता का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ हमारी सनातन जीवन-शैली और समरसता को दर्शाता है। आज प्रयागराज की पवित्र धर्म नगरी में संगम स्नान करने और संतों का आशीर्वाद लेने के लिए मैं अत्यधिक उत्साहित हूं।
गृह मंत्री अमित शाह का विमान आज निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 11:30 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?