प्रभारी मंत्री श्री राजपूत के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा ग्राम पन्हेंटी में घटना के प्रभावित 03 लोगों को 20-20 हजार एवं 19 लोगों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रेडक्रास सोसायटी से करायी स्वीकृत
पेयजल की व्यवस्था के लिए तत्काल कराया बोर खनन कार्य
![प्रभारी मंत्री श्री राजपूत के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा ग्राम पन्हेंटी में घटना के प्रभावित 03 लोगों को 20-20 हजार एवं 19 लोगों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रेडक्रास सोसायटी से करायी स्वीकृत](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_6749e3aab64e1.jpg)
गुना (आरएनआई) प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विगत दिवस बमोरी विधानसभा के ग्राम पन्हेंटी में बंजारा बस्ती में हुए आगजनी का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान मंत्री श्री राजपूत द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रभावितों को प्रदाय करने एवं पेयजल की व्यवस्था के संबंध में बोर खनन कार्य के निर्देश कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह को दिये गये थे।
जारी निर्देशों के क्रम में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा घटना के प्रभावित 03 लोगों को 20-20 हजार एवं 19 लोगों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस सोसायटी से स्वीकृत करायी गयी है। इसके साथ ही बंजारा समाज की महिलाओं की पेयजल एवं बोर खनन की मांग पर उक्त स्थान पर बोर खनन कार्य भी करा दिया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)