प्रभात किरण ने बाढ़ पीड़ितों को अविलंब राशि देने की मांग की, सीओ पर जताई नाराजगी : एडीएम आपदा ने क्षेत्रो का लिया जायेजा

Oct 8, 2024 - 19:51
Oct 8, 2024 - 20:21
 0  3.5k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मंगलवार को जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर उप समाहर्ता आपदा (एडीएम) मनोज कुमार ने गायघाट प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. जदयू नेता प्रभात किरण द्वारा दिए गए पंचायतों का स्थल निरीक्षण कर सभी बाढ़ पीड़ित लोगों को अविलंब 7000 की राशि भेजने का निर्देश एडीएम आपदा ने अंचल अधिकारी को दिया. उन्होंने अभी तक किसी भी बाढ़ पीड़ित को राशि नही देने पर अंचल अधिकारी पर नाराजगी जताई.

उन्होंने बेनीबाद, महूआरा, मधुरपट्टी, लदौर, सबास आदि ग्रामों का भ्रमण प्रभात किरण के साथ किया. इस अवसर पर उप समाहर्ता ने आश्वासन दिया कि एक भी बाढ़ पीड़ित को सहायता राशि नही मिलने पर अंचल अधिकारी दंडित होगे.

इस अवसर टीम में शामिल डीसीएलआर, बीडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी, आदि प्रमुख थे.

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1