प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की गयी स्वास्थ्य जांच
हरदोई (आरएनआई) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछौना में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को विशेष कैंप का आयोजन किया। ताकि गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच की जा सके। जच्चा बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी ब्लड प्रेशर समेत तमाम जांचें नि:शुल्क हुईं। इसके द्वारा यह पता लगाया जाता है कि कहीं कोई गर्भवती महिला उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में तो नहीं है। इसी को लेकर प्रत्येक माह की 9 तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य का देखभाल के लिए अब महिलाएं भी जागरूक दिखने लगी है। कैंप में 83 महिलाएं आकर अपना प्रसव पूर्व जांच करा रही है। गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एक महिलाओं में उच्च जोखिम की संभावना मिली, उसके मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड पर लाल रंग की बिंदी/एचआरपी (हाई रिस्क प्वाइंट) मोहर लगाकर चिन्हित किया गया।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी में शिविर लगाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। चिन्हित महिलाओं को निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?