प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाली में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
बाली, 16 नवंबर 2022, (आरएनआई)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
मोदी दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली में हैं। सम्मेलन मंगलवार को यहां शुरू हुआ था।
शिखर सम्मेलन से इतर मंगलवार को उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ शानदार मुलाकात। ऊर्जा, रक्षा, संस्कृति और जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में भारत और इटली मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर हमने विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘बाली में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बैठक हुई। व्यापार, निवेश, आतंकवाद से निपटने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाये जाने का आह्वान किया गया। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।’’
जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
What's Your Reaction?