प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास स्वीकृति व निर्माण पूर्ण आवास की गृह प्रवेश
उमेश कुमार विप्लवी

हाजीपुर (आरएनआई) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति, एक मुश्त प्रथम किस्त का भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवास का " गृह प्रवेश " कार्यक्रम आज दिनांक 5 भीमार्च, 2025 को राज्य स्तर और जिला स्तर पर हुआ।
वेब के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिला जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समाहरणालय सभागार से कनेक्ट हुए।
इस कार्यक्रम में वैशाली जिला के कुल 14120 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत एक मुश्त प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त द्वारा हाजीपुर प्रखंड के पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा पांच लाभुकों को " गृह प्रवेश " कार्यक्रम के तहत प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






