प्रधानमंत्री आवास प्लस सूची 2024-25 में नाम जोड़ने के लिए ग्राम सभावार खुली बैठक कर पात्र व्यक्तियों के चयन की प्रक्रिया शुरू

Sep 3, 2024 - 20:43
Sep 3, 2024 - 20:44
 0  648
प्रधानमंत्री आवास प्लस सूची 2024-25 में नाम जोड़ने के लिए ग्राम सभावार खुली बैठक कर पात्र व्यक्तियों के चयन की प्रक्रिया शुरू

कछौना, हरदोई( आरएनआई )प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र की पात्रता आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के लिए कई वर्षों से आधार में लटकी सूची में पुनः से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए ग्रामवार खुली बैठक कर रोस्टर जारी किया गया। वर्ष 2024-25 के सर्वे हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25 में सर्व हेतु अपात्रता हेतु 10 मानकों के आधार पर आवेदन कर्ता को अपात्र घोषित किया गया। पात्र व्यक्तियों की निम्न शर्ते हैं, मोटर युक्त तीन पहिया व चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए। मशीनरी तिपहिया व चौपाइयां कृषि उपकरण नहीं होने चाहिए। 50 हजार रुपये या उससे अधिक का ऋण सीमा वाले क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो, परिवार का कोई सदस्य जो 15 हजार रुपए प्रति माह से अधिक कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार  व व्यवसाय कर देने वाले परिवार व 2.5 एकड़ या उससे अधिक असंचित भूमि का मालिक होने पर, 5 एकड़ या उससे अधिक असंचित भूमि का मालिक होना, पात्रता व अपात्रता मापदण्डों को ग्राम सभाओं व सार्वजनिक भवनों पर वॉल पेंटिंग किये जाने का प्रावधान है। रोस्टर ग्रामवार खुली बैठक का प्रावधान 2 सितंबर से 7 सितंबर तक होनी है। 4 सितंबर से ग्राम सभा पतसेनी देहात, हथौड़ा, गौरी खालसा, 5 सितंबर को ग्राम सभा महरी, कुकुही, गौरी फकरुद्दीन, उत्तरधैया, बाण, कछौना देहात, त्यौरी मतुआ, भानपुर, मेढ़ौआ, लोन्हारा, 6 सितंबर को ग्राम सभा कामीपुर, बर्राघूमन, निर्मलपुर, कटियामऊ, बरवा सरसण्ड, बिलौनी सहदिन, पुरवा, दीननगर, में खुली बैठक होना सुनिश्चित की गई। सर्वेक्षण के लिए ग्रामवार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। ज्यादातर ग्राम सभाओं में प्रचार प्रचार के अभाव में ग्रामीणों को जानकारी नहीं मिल पाती है। वहीं अधिकांश ग्रामीण रोजगार के लिए बाहर राज्यों में हैं। कुछ ग्राम प्रधान गुपचुप तरीके से अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। अपने विरोधी पक्ष के लोगों को सूचना नहीं दे रहे हैं। सरकार की मंशा पर अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। छत होगी पक्की और मजबूत अपने घर का सपना अब नहीं है दूर, सरकार का संकल्प है। जिससे ग्राम सभा का गरीब व्यक्ति का परिवार मुख्य धारा में जुड़ जाएगा। आवास चयन पात्रता सूची में कोई शिकायत व सुझाव के लिए खंड विकास अधिकारी कछौना के दूरभाष नंबर 9454465377 व परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरदोई के मोबाइल नंबर 9454465360 पर अवगत करा सकतें हैं।

Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)