मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश से जिला शिक्षा अधिकरी सीएस सिसौदिया को निलंबित कर विभागीय जांच कायम की
गुना (आरएनआई) शिक्षा विभाग में विगत एक वर्ष से निरंतर सामने आ रही अनियमितताओं निलंबित कर मनचाहे स्थान पर बहाल करने, शिकायती प्राचार्यों पर कार्यवाही नहीं करने,लिपिकों को नियमबिरुद्ध अटैच करने,शासकीय योजनाओं में लापरवाही सहित अनेक शिकायतों की जांच में जिला शिक्षा अधिकारी गुना को कार्य में लापरवाही बरतने तथा नियम विरुद्ध कार्य करने तथा गंभीर अनियमितताओं में दोषी पाए जाने पर उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर सिसोदिया को निलंबित कर मुख्यालय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण शिक्षा संभाग ग्वालियर कर दिया है।
साथ ही दीर्घ शास्ती अधिरोपित किए जाने हेतु विभागीय जांच भी की जाने के आदेश भी दिए हैं।
श्री सिसोदिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
What's Your Reaction?