प्रदेश में सरकारी भर्ती शुरू, ऊर्जा विभाग 2573 पदों पर करेगा नियुक्तियां, 24 दिसंबर से स्वीकार किए जाएंगे ऑन लाइन आवेदन
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश सरकार एक लाख पदों पर भर्ती करेगी ये वादा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पिछले दिनों कर चुके हैं , उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से उनके यहाँ रिक्त पदों की जानकारी मांगी है जिस पर कार्यवाही शुरू हो गई है, विभागों ने रिक्त पदों की जानकारी शासन को दे दी है साथ ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना भी शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में ऊर्जा विभाग ने उसके अधीन आने वाली जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों विद्युत् वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। शासन के संकल्प पत्र के तहत की जा रही इन भर्तिय़ों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेशस्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वालों को ये ध्यान रखा होगा कि 23 जनवरी के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर करिअर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
इन पदों पर होगी भर्ती
कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं। साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?