अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश श्रीवास्तव का किया समर्थन
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी के आवास पर जाकर समर्थन दिया।
लखनऊ (आरएनआई) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,लखनऊ में निवास करने वाले समस्त प्रदेश पदाधिकारी लखनऊ जिला एवं महानगर के सभी पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव को लेकर आवास पर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने सबका स्वागत किया और अपील की कि हमारे इस चुनाव अभियान में आप लोग शामिल होकर हमें जीतने का भरपूर प्रयास करें, और हम आपका हमेशा आभारी रहूंगा।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र आपका समर्थन करेगी हमारे कार्यकर्ता आपको जिताने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करेगे। देश प्रदेश और समाज के लिए आप जैसे व्यक्तियों की आवश्यकता है आपकी विजय सुनिश्चित करने में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपनी पूरी ताकत झोंक देगी।
कार्यक्रम में डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय का कायस्थ महासभा प्रदेश महिला अध्यक्ष रितु खरे, एवं कायस्थ महासभा के शेखर श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव नकुल सक्सेना, प्रदेश सचिव पंकज श्रीवास्तव, जिला महामंत्री मोहित सक्सेना, युवा नेता प्रत्यूष श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रांतीय सदस्य बीड़ी खरे, वरिष्ठ भाजपा सदस्य प्रधान संपादक रमेश सिंह रघुवंशी, आदर्श व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जायसवाल के साथ सैकड़ो सदस्यों शामिल रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?