प्रदूषित होने लगी राजधानी की हवा, कई इलाकों में AQI 300 के पास
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार न्यू मोती बाग का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 और जहांगीरपुर का एक्यूआई 281 पहुंच गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) हवा की गति कम होने व दिशा बदलने से दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई है। उत्तर भारत में मंगलवार को कुल पराली जलाने के 135 मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार न्यू मोती बाग का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 और जहांगीरपुर का एक्यूआई 281 पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली की हवा समग्र रूप से मध्यम श्रेणी में रही। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मंगलवार को औसतन चार से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा विभिन्न दिशा की ओर से चली।
बुधवार को हवा पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बृहस्पतिवार को हवा पूर्व दिशा से चल सकती है। इससे हवा की गति 16 से 20 किमी रहने के आसार हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?