प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक सचल चिकित्सा दल तैनात करायें:-जिला मजिस्टेट 

Apr 30, 2023 - 18:30
Apr 30, 2023 - 19:10
 0  432
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक सचल चिकित्सा दल तैनात करायें:-जिला मजिस्टेट 

हरदोई (आरएनआई) जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि जनपद में 04 मई 2023 को मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर काफी संख्या में मतदाता कतार में लगेगें, इसलिए गर्मी के मौसम के दृष्टिगत मतदाता एवं पोलिंग पार्टी सदस्यों को आकस्मिक स्वास्थ्य व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक सचल चिकित्सा दल डाक्टर व जरूरी औषधियों सहित तैनात कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने निर्देश दिये है कि नगरीय निकायों में तैनात सचल चिकित्सा दलों की सूची मोबाइल नम्बर सहित सभी आर0ओ0 एवं पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध करायें तथा सचल दलों को निर्देशित करने वह संबंधित एसडीएम, आरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट के सम्पर्क में रहेगें और जरूरत पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)