पोंजी स्कीम: ईडी ने पीएसीएल के प्रमोटर निर्मल सिंह भंगु के दामाद को किया गिरफ्तार, संपत्तियां भी हुईं जब्त
प्रवर्तन निदेशालयन (ईडी) ने पर्ल्स एग्रीटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के दिवंगत प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। ईडी के अनुसार हरसतिंदर हेयर पीएसीएल और उसके सहयोगी कंपनियों में निदेशक था, जिनमें दो ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां भी शामिल थीं।

नई दिल्ली (आरएनआई) प्रवर्तन निदेशालयन (ईडी) ने पोंजी स्कीम मामले में पर्ल्स एग्रीटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के दिवंगत प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले में ईडी ने शनिवार को बताया कि यह गिरफ्तारी 48000 करोड़ रुपये की पोंजी स्कूीम से जुड़ी मनी लॉन्डिंग जांच के तहत की गई है। इस स्कीम में लाखों निवेशकों से धोखा किया गया था।
ईडी के अनुसार हरसतिंदर हेयर पीएसीएल और उसके सहयोगी कंपनियों में निदेशक था, जिनमें दो ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां भी शामिल थीं। इन कंपनियों के जरिए करीब 657.18 करोड़ रुपये की राशि को ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न रियल एस्टेट संपत्तियों में निवेश किया गया। इसके अलावा, हेयर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पीएसीएल की संपत्तियों को बेचने का काम किया था।
ईडी ने इस मामले में 706 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें से 462 करोड़ रुपये की संपत्तियां ऑस्ट्रेलिया में हैं। इन संपत्तियों के विवरण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के साथ साझा किया गया है, जो निवेशकों को उनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया की देखरेख करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि पीएसीएल और उसके निदेशकों ने करीब 48,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी, जिससे लाखों निवेशक ठगे गए थे। ईडी ने पीएसीएल के प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह हेयर को गिरफ्तार किया है। हेयर पीएसीएल और उसकी सहयोगी कंपनियों का निदेशक था, जिनमें दो ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां भी शामिल थीं। निर्मल सिंह भंगू का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था, लेकिन मामले की जांच अभी भी जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






