कर्नाटक: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध, सरकार के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
कर्नाटक में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है। उत्तर कन्नड़ ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स और ऑनर्स एसोसिएशन ने भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
बेंगलुरु (आरएनआई) कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। बंगलूरू में जनता दल (एस) और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। वहीं उत्तर कन्नड़ ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स और ऑनर्स एसोसिएशन ने भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
कर्नाटक सरकार ने हाल ही में राज्य में पेट्रोल पर 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.5 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से अन्य चीजों के दाम भी बढ़ जाएंगे। कर्नाटक भाजपा ने मांग की है कि सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेना चाहिए। कर्नाटक सरकार ने अपने फैसले का यह कहकर बचाव किया है कि उन्हें घोषणापत्र में बताई गई गारंटी पूरी करने और विकास कार्यों के लिए पैसे की जरूरत है, इसलिए पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई।
भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने जो पांच गारंटियां देने का एलान किया है, उससे सरकारी खजाने पर बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 'गारंटियों और मुफ्त की योजनाओं के चलते विकास कार्यों के लिए कोई पैसा नहीं बचा है। हम गारंटी योजनाओं का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये किफायती होनी चाहिए।' कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि 'जन-विरोधी कांग्रेस सरकार कर्नाटक के लोगों से लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के लिए बदला ले रही है। सरकार कर्नाटक के लोगों पर अतिरिक्त टैक्स लादकर सरकारी खजाना भरना चाहती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?