पूर्व सांसद व सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने डीएम से मुलाकात कर सिमरिया गांववासियों पर दर्ज मुकदमा वापस करने की उठाई मांग
हरदोई (आरएनआई) विधानसभा सवायजपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सिमरिया का मुद्दा लगातार जोर पकड़ता नजर आ रहा है। आज हरदोई लोकसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व सांसद ऊषा वर्मा ने सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम से मुलाकात कर सिमरिया गांव के लोगों पर सवायजपुर तहसील प्रशासन द्वारा दर्ज करायें गये मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। जिस पर जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि गत 9 मार्च को सिमरिया गांव के लोगों ने गांव में जलभराव व गली की मांग को लेकर भाजपा प्रत्याशी व सांसद जयप्रकाश रावत का विरोध करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये। जिसपर सवायजपुर एसडीएम अरूणिमा श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए गांव पहुंचकर नाली को जेसीबी की सहायता से खुदवा कर पानी निकलवा दिया साथ ही कीचड़ में मिट्टी डलवा दी। इसी के साथ ग्रामीण की मांग से नाराज़ एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी को प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक ने थाना हरपालपुर में 28लोग नामजद समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी। जिसपर मुकदमा अपराध संख्या 0070/24 अन्तर्गत धारा 147, 171F, 504 आईपीसी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा ने इस कार्यवाही का विरोध किया था। इसी क्रम में आज सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर ग्रामीणो पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है। डीएम से मुलाकात के बाद सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने बताया कि सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरिया में निकास एवं जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मीडिया के समक्ष अपनी जायज मांग को रखना एवं क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमों में ग्रामीणों को दोषी ठहराने के कारण आज समाजवादी पार्टी हरदोई के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी हरदोई से मुलाकात कर जनहित में ग्रामवासियों पर लगे झूठे मुकदमे को खत्म करने के लिए तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने हेतु उप जिलाधिकारी सवायजवपुर को जनपद के संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने की मांग की है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष पदमराग यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, प्रदेश सचिव डॉक्टर अरुण मौर्या, प्रदेश सचिव विमल मिश्रा मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?