पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का आज अंतिम संस्कार
एसएम कृष्णा (92) का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु में निधन हो गया था। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा।
![पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का आज अंतिम संस्कार](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_67592ff7ecfd1.jpg)
बेंगलुरु (आरएनआई) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर उनके पैतृक गांव सोमनहल्ली में किया जाएगा। मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री एन चालुवरायस्वामी ने बताया कि मद्दुर तालुका के लोगों को अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा। सोमनहल्ली इसी तालुका में है।
एसएम कृष्णा (92) का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु में निधन हो गया था। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अंतिम संस्कार में चंदन की करीब 1000 किलोग्राम लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा।
बंगलूरू से सोमनहल्ली तक के पूरे मार्ग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी मार्ग से कृष्णा का पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा। गांव में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्र में संप्रग सरकार के दौरान विदेश मंत्री तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे कृष्णा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
1 मई 1932 को कर्नाटक के मांड्या जिले के सोमनहल्ली में जन्मे एसएम कृष्णा विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
लॉ ग्रेजुएट एसएम कृष्णा ने अमेरिका में डलास, टेक्सास में दक्षिणी मेथोडिस्ट विश्वविद्यालय और वाशिंगटन डीसी में जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से स्नातक की पढ़ाई की थी। यहां वे फुलब्राइट स्कॉलर थे।
उन्होंने दिसंबर 1989 से जनवरी 1993 तक कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वे 1971 से 2014 के बीच कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
वे 1999 के विधानसभा चुनावों से पहले कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, जिसमें पार्टी ने जीत हासिल की और वे मुख्यमंत्री बने।
कांग्रेस में शामिल होने से पहले वे प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे। कांग्रेस के साथ अपने लगभग 50 साल लंबे जुड़ाव को खत्म करते हुए एसएम कृष्णा मार्च 2017 में भाजपा में शामिल हो गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)