पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों की जज से अपील, राष्ट्रपति डिबेट से पहले गैग ऑर्डर हटाएं
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हश मनी केस में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस हफ्ते सुनवाई के दौरान ट्रंप के वकीलों ने बताया कि अपने कैंपेन के दौरान डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को दोषी और अपराधी की संज्ञा दी है।
न्यूयॉर्क (आरएनआई) हश मनी केस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील ब्लैंच और बोव ने बहस के दौरान जज से आग्रह किया है, कि जब उनके मुव्वकिल ट्रंप को दोषी ठहराया गया है, तो उन पर से गैग आदेश को हटा लिया जाए, क्योंकि उनके विरोधी ट्रंप के भाषण पर लगे प्रतिबंध का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्रंप के वकील ने आगे कहा कि ये आदेश 27 मई को होने वाले राष्ट्रपति डिबेट के दौरान जो बाइडन के आरोपों के जवाब देने के दौरान ट्रंप की योग्यताओं को बाधित भी कर सकता है। गैग ऑर्डर की बात करें तो, ये किसी संवेदनशील मामले पर सार्वजनिक चर्चा के खिलाफ एक समान गैर-न्यायिक प्रतिबंध है।
मैनहट्टन ज्यूरी ने 30 मई को ट्रंप को 34 मामलों में दोषी पाया था। जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के जरिए 2016 में चुनाव से पहले एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक सेक्स स्कैंडल के मामले में चुप रहने के लिए 130 हजार डॉलर का भुगतान किया था। जिस मामले में उनका ये तर्क था कि ये शारीरिक संबंध करीब एक दशक पहले बनाए गए थे। ये केस किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ पहला आपराधिक मामला है, चाहे वो अमेरिकी राष्ट्रपति वर्तमान का हो या भूतपूर्व हो। जबकि एक सुनवाई के दौरान ट्रंप ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने डेनियल्स के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे। और 11 जुलाई को सजा सुनाए जाने के बाद इस आदेश के खिलाफ अपील करने की कमस भी खाई है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हश मनी केस में 34 केस चल रहे हैं। दरअसल ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में एक सेक्स स्कैंडल से बचने के लिए एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसों का भुगतान किया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे थे। और ट्रंप को डर था कि अगर ये स्कैंडल सामने आ गया तो उनकी दावेदारी पर बुरा असर पड़ सकता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?