पूर्व में किये गये आवेदनों पर अनुदान स्वीकृति की कार्यवाही नही की जा सकेगी

Aug 3, 2023 - 20:31
Aug 3, 2023 - 20:35
 0  432
पूर्व में किये गये आवेदनों पर अनुदान स्वीकृति की कार्यवाही नही की जा सकेगी

शाहजहाँपुर_ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री वरुण सिंह ने बताया कि ऐसे पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान आवेदक, जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2023-24 में शादी अनुदान हेतु माह अप्रैल, 2023 एवं माह गई, 2023 में ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं, इन समस्त आवेदकों को नई प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण / ई०के०वाई०सी० के तहत पुनः ऑनलाइन आवेदन किया जाना है, जिन आवेदकों द्वारा अभी तक नई प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन नही किया है, ऐसे समस्त आवेदक शीघ्र आधार प्रमाणिकरण / ई०के०वाई०सी० के तहत निर्धारित वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करायें अन्यथा पूर्व में किये गये आवेदनों पर अनुदान स्वीकृति की कार्यवाही नही की जा सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow