पूर्व मुख्यमंत्री ओर राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर की महाकुंभ को लेकर पोस्ट

Feb 10, 2025 - 12:03
Feb 10, 2025 - 12:03
 0  3.9k

रीवा (आरएनआई) भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ₹7500 करोड़ खर्च कर कुंभ मेले में 100  करोड़ यात्रियों के लिए जो व्यवस्था करने का दावा किया था उसका यह हाल है। मैं भी कुंभ मेले में  शामिल नहीं  हो पाया। रीवा से प्रयागराज के सारे रास्ते पर जाम लगा हुआ था। एमपी व यूपी के प्रशासन ने मुझे कल प्रयागराज नहीं जाने का आग्रह किया। अब मैं फिर प्रयास करूँगा। 

जय सिया राम 
Indian National Congress 
Dayashankar Mishra posted on X - 
करोड़ों ख़र्च करके कुंभ में बुलाया और भूल गए..
इलाहाबाद में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किलोमीटर पहले से ही ट्रैफ़िक जाम है।रीवा रोड की तरफ़ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम है। वाराणसी की तरफ़ से 12 से 15 किमी के जाम की ख़बरें और वीडियो हैं।
इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है। 
इसमें बूढ़े,बीमार,बच्चे सब हैं। 
• धार्मिकता को धर्मान्धता में बदल कर सत्ता तमाशा देख रही है।

Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0