पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी से मिलकर दो बड़ी मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

मोतिहारी पुराना रोड में बैरियर लगाने तथा मड़वन प्रखंड के रकसा सहीत कई गांव के किसान मजदूर का हुए छाती का आकलन कर मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाअधिकारी से मिला।

Aug 6, 2024 - 20:03
Aug 6, 2024 - 20:57
 0  1.6k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मोतिहारी पुराना रोड में बैरियर लगाने तथा मड़वन प्रखंड के रकसा सहीत कई गांव के किसान मजदूर का हुए छाती का आकलन कर मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाअधिकारी से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल के बातों को गंभीरता से सुना वहीं उन्होंने पुरानी मोतिहारी रोड में शनि मंदिर के पास स्थायी बैरियर लगाने तथा बैरिया गोलंबर के पास नो एंट्री का बोर्ड लगाने के लिए शीध्र ही जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।उन्होंने कहा कि हर हालत में जान माल की सुरक्षा का व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

जिला अधिकारी ने रकसा एवं अन्य गांव में नहर टूटने से हुई क्षती का भी शीघ्र मूल्यांकन कराकर अपर समाहर्ता आपदा के माध्यम से प्रभावित लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी से मिलने वालों में शंभू नाथ चौवे, साकेत रमन पांडे, मंकू पाठक, मोहम्मद शमीम, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद जहांगीर आदि प्रमुख है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow