हरियाणा: पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत ने सांसद स्वाति मालिवाल की घटना को बताया निंदनीय
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वामी मालिवाल के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि जो घटना हुई है वो बहुत निंदनीय है और मैंने भी अखबार के माध्यम से खबर पड़ी थी और पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हरियाणा (आरएनआई) लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के नेता अपनी पार्टी को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में रोहतक लोकसभा से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र सांगवान के लिए रोहतक लोकसभा की जनता से समर्थन मांगने के लिए गांव गोच्छी में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोहतक लोकसभा में जननायक जनता पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा माहौल है और पार्टी के साथ लोग जुड़ रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे है। मैं मानता हूं कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार इतिहास रचने जा रही है और एक आम परिवार के ट्रक ड्राइवर के बेटे को अपना सांसद चुन कर आज रोहतक अपनी आवाज को देश की आवाज बनाने का काम करेगी।
आज रोहतक लोकसभा के कई गांव के दौरों से जो जनता का अपार समर्थन मिल रहा है वो यह दिखता है कि जनता परिवर्तन चाहती है और राष्टीय पार्टियों हटाकर हरियाणा की आवाज को लोकसभा में भेजना चाहती है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वामी मालिवाल के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि जो घटना हुई है वो बहुत निंदनीय है और मैंने भी अखबार के माध्यम से खबर पड़ी थी और पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
जो भी इस घटनाक्रम में शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाही करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा किमुझे तो नहीं लगता 15 दिन से मोदी जी ने कही भी कहा हो 400 पार। आज तो घबराहट 200 पहुंचने की है और जो यह घबराहट है, कही ना कहीं जनता को दिख रहा हैं। जनता इसका जवाब देगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?