पूर्ण प्रसव काल पीड़ा होने के बावजूद कतार में खड़ी लाडली बहना
इतना ख्याल है तो घर घर टीम भेजे प्रशासन- वशिष्ठ
गुना। नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कहा कि लाडली बहना योजना महज छलावा है इसमें महिलाओं को परेशानी ज्यादा और लाभ कम है। नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कहा कि इस योजना में मुख्यमंत्री सिर्फ झूठी वाह वाही लूटकर आगामी चुनावों में बोट बटोरने की नीति अपना रहे हैं जो सफल होने वाली नही है जनता सब जानती है। आज शहर गांव, वार्ड, में महिलाएं परेशान हो रही हैं इस बात की चिंता किसी को नही है यहां तक कि प्रसूता महिलाएं लाइन में लगने को मजबूर हो रही हैं। लाडली बहना को बैठने तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। सर्वर डाउन होने के कारण घंटो महिलाओं को लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। वशिष्ठ ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री लाडली बहना कहकर सहानुभूति बटोरना चाहते है वहीं दूसरी ओर गर्मी के मौसम में बहनों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है घर के काम काज अलग प्रभावित हो रहे हैं। आज उनके वार्ड में अजीबो गरीब मामला शिविर के दौरान देखने में आया। संपूर्ण प्रसूत काल के दौरान एक महिला तकरीबन एक घंटे से खड़ी थी फिर भी इस योजना की जटिल प्रक्रिया के चलते वह महिला परेशान हो रही थी। जबकि उस महिला का कहना था कि उसे कभी भी अस्पताल जाना पड़ सकता है। यदि सरकार को प्रदेश की लाडली बहनों को वाकई लाभ देने की मंशा है तो वह कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें निर्देशित करें की घर घर जाकर पात्र महिलाओं के योजना के तहत जानकारी एकत्रित करें और बजाय 1200 रुपए देने के सरकार उन्हे 1000 रुपए बहनों के सीधे खाते में भेजने प्रारंभ करें ताकि लाडली बहना घर से निकलकर परेशान ना हों और घर बैठे उन्हे शासन की योजना का लाभ मिले।
What's Your Reaction?