पूज्य आर्यिका 105 प्रशममति माताजी के सानिध्य में हजारों लोगों ने किया अर्हम ध्यान योग

Apr 6, 2025 - 20:05
Apr 6, 2025 - 20:05
 0  459
पूज्य आर्यिका 105 प्रशममति माताजी के सानिध्य में हजारों लोगों ने किया अर्हम ध्यान योग

गुना (आरएनआई) प्रबंध कार्यकारणी व सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रूप वर्धमान के संयोजन में आज क्राइस्ट स्कूल प्रांगण में गुना जैन समाज द्वारा एक दिवसीय अर्हम ध्यान योग शिविर का आयोजन किया । यह जानकारी देते हुए सोशल ग्रुप वर्धमान के धर्मेंद्र बज ने बताया कि  आज इस योग शिविर में 1000 से अधिक लोगों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि 108 श्री प्रणम्य सागर महाराज द्वारा आरंभ किए गए अर्हम  ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया।

 यह आयोजन आज क्राइस्ट स्कूल में आर्यिका 105 प्रशममती माताजी और  का 105 उपशममति माताजी के सानिध्य और उनके निर्देशन में आयोजित किया गया ।

इस शिविर में 1000 से अधिक पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया और ध्यान योग की विभिन्न क्रियाओ ओ को सीखा और अभ्यास किया । 

इस मौके पर क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य फादर सेवी सहित विभिन्न अन्य समाज और संस्थाओं के  प्रतिनिधि  राहुल झाँझरी,सुदीप जैन, राजेश जैन, मनोज भवानी, राजीव जैन रस्सी,दीपेश जैन पाटनी, राजेश जैन रूप श्री, सुरेश जैन ,जैन कटपीस श्रेयांश जैन, अजय जैन प्रवाह सहित उपस्थित रहे।

 इस मौके पर गुना समाज के अध्यक्ष संजय जैन (कामिनी), महामंत्री अनिल जैन, बाजार मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन टोंग्या, मंत्री धर्मेंद्र बज , बजरंगगढ़ क्षेत्र कमेटी के मंत्री प्रदीप जैन भालू सहित विभिन्न संस्थाओं  के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

 इस मौके पर आर्यिका  105 प्रशममति माताजी ने अरहम ध्यान योग शिविर की बारीकियां से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया आर्यिका माताजी ने कहा कि आज विडंबना है कि आज हम गाड़ियों पर जाकर जिम में साइकिल चलाते हैं जबकि होना यह चाहिए था कि हम साइकिल चलाते इसके साथ ही आज की कई सारी अन्य गतिविधियों और खानपान को लेकर भी उन्होंने बताया । बहिन दीक्षा और बहिन डॉली के निर्देशन में योग की साधना की गई।

क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य फादर सेवी ने अरहम ध्यान योग शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही पूरे समाज में संवाद, समन्वय , एकता , स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता   फैलती है यह बहुत प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती परिणिता जी  जैन और अंकित जैन ने किया। और  कार्यक्रम संयोजन सोशल ग्रुप वर्धमान का था। इस मौके पर आए हुए विभिन्न योग साधकों और आये हुए अतिथियों का जैन समाज गुना के अध्यक्ष संजय जैन चौधरी महामंत्री अनिल जैन अंकल उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी, प्रबंधकारिणी के श्रेयांस जैन , सुरेश जी  जैन आदि ने सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन सोशल ग्रुप वर्ध्मान के  अध्यक्ष राहुल जैन झांझरी ने दिया।

 Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0