पूजा के दीपक से दुकान और मकान में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख

Dec 22, 2023 - 14:05
Dec 22, 2023 - 14:12
 0  297
पूजा के दीपक से दुकान और मकान में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख
आग बुझाते नगरपालिका कर्मचारी और आसपास के लोग

शाहाबाद हरदोई। (आर एन आई)कस्बे के मुख्य घासमंडी तिराहा के निकट एक मकान में पूजा के दीपक से आग लगने से ब्यूटी पार्लर एवं शृंगार सदन व्यवसाई का लाखों का नुकसान हुआ।सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर एक घंटे बाद पहुंची। कस्बे के व्यस्ततम घासमंडी तिराहा के निकट संचित गुप्ता की पूजा शृंगार सदन व ब्यूटी पार्लर की दुकान है दुकान के अंदर ही दूसरी मंजिल पर उनका निवास है।बताते हैं उनकी पत्नी पूजा ने शुक्रवार सुबह भगवान की पूजा का दीपक जलाया था।इसके बाद वह नित्य की भांति अन्य कामों में व्यस्त हो गईं।इसी बीच किसी तरह उस दीपक से पूजा अलमारी के परदे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।पड़ोसियों ने अपने घरों से पाइप और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग ने और जोर पकड़ लिया।घटना की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने सूचना पर मय फोर्स के पहुंचकर स्तिथि को काबू में किया डायल 112 पीआरबी भी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड व अन्य संसाधनों से किसी तरह दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका किंतु तब तक सब स्वाहा हो चुका था।ग्रह स्वामी संचित गुप्ता एक मुकदमे में इस समय जेल में निरुद्ध हैं।आग से घर का सामान और किराए पर दिए जाने वाले लगभग 500 लहंगे और शेरवानी सहित लाखों का सामान आग से स्वाहा हो गया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow