पुलिस हिरासत में गांजा तस्करों ने की ऐसी हरकत
जम्मू कश्मीर और पंजाब में गांजा तस्करी करने वाले चार तस्करों को आरपीएफ और जीआरपी ने दबोच लिया। पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी मीडियो को दी और आरोपियों के फोटो खींचे गए, तो दो तस्करों ने ऐसी हरकत कर दी, कि उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मथुरा (आरएनआई) मथुरा जंक्शन से पुलिस ने जम्मू कश्मीर और पंजाब में गांजे की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया। खास बात ये थी कि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद भी इनके अंदर किसी प्रकार का भय नहीं दिखा। दो तस्कर तो फोटो खिंचवाते समय मुस्कुराते नजर आए। मुस्कुराने वाले गांजा तस्करों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला बृहस्पतिवार का है। आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिली कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में दो गांजा तस्कर सवार हैं। जॉइंट टीम ने ट्रेन के जनरल कोच में छापा मारा गया। दो गांजा तस्करों यशस्वी साहू और राजेश निवासी छत्तीसगढ़ को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बैग की तलाशी ली गई। बैग से गांजे के पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उनके दो साथ ही पीछे आ रही केरला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हैं। गांजे की बची हुई खेप उनके पास है।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम पकड़े गए आरोपी यशस्वी साहू और राजेश को लेकर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गई। जैसे ही केरला एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची। टीम ने राजेश और यशस्वी से साथियों की पहचान कराई। जैसे ही दोनों ने इशारा किया। पुलिस ने ट्रेन के जनरल कोच में सवार असजद उर्फ जावेद और नेशराज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास मौजूद काले रंग के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें गंजे के पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही कांटा मंगवा कर गांजे की तौल कराई। बरामद गांजे का वजन 17 किलोग्राम निकला। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 89 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी जावेद बेकरी संचालक है। नेशराज फल विक्रेता है। यशश्वी साहू बिजली मैकेनिक है। राजेश साहू की मोटर पार्ट्स की दुकान है। अशजद इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है। गिरोह उड़ीसा से सात हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लेकर आता था। उसे दोगुनी कीमत में जम्मू और पंजाब में बेचता था।
नेशराज और यशस्वी जम्मू कश्मीर घूमने और हर चक्कर पर पांच हजार रुपये कमाने के लालच में गांजा तस्कर बन गए। सभी गांजे की खेप लेकर ट्रेन से जम्मू की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उनकी गिरफ्तारी हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक सुरक्षा आयुक्त एएस खान, एसओ जीआरपी संदीप तोमर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, आरपीएफ उपनिरीक्षक सूरज मीना, सतीश कुमार कांस्टेबल, योगेश कुमार कांस्टेबल आदि शामिल रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?